Site icon thenewsbuzz.in

Apple Electric Vehicle : Apple EV Car की लांच डेट सामने आई, जानें कब तक आएगी ये सेल्फ ड्राइविंग कार

Apple Electric Vehicle : टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple का बोलवाला पूरी दुनिया में है। Apple अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है,जिसके बारे में बताया गया है की यह कार ड्राइवरलेस होगी और इसमें स्टीयरिंग और पैडल नहीं होंगे। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Apple EV कार की लांच डेट, साथ ही इसमें क्या फीचर्स होंगे तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहिये

Apple Electric Vehicle

Apple Electric Vehicle :

आज के समय में पूरी दुनिया में EV  कार की काफी डिमांड है। दुनिया भर के लोग इलेक्ट्रिक कारों में भविष्य देख रहे हैं। इसलिए लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। इस मामले में टेक कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। कई टेक कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। तो फिर इसमें टेक जगत की सबसे दमदार कंपनी Apple कैसे पीछे रह सकती है। Apple भी अपनी इलेक्ट्रिक कार पर पिछले कुछ सालो से तेजी से काम कर रही है। Apple के इस प्रोजेक्ट का कोडनेम टाइटन है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपनी लॉन्चिंग स्ट्रैटजी में बदलाव किया है। Apple अब अपनी पहली EV को सेमी-ऑटोमेटिक ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। Apple अब कार को टेस्ला और दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह ऑटोमोटिव ड्राइव के लेवल 2 सिस्टम के साथ डेवलप कर रही है।

वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंच प्रोजेक्ट टाइटन को लीड कर रहे है :

Apple के वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंक है, जो प्रोजेक्ट टाइटेन की कमान साल 2021 से संभाल रहे हैं। इनकी गाइडलाइंस में इलेक्ट्रिक व्हीकल विजन में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। अब फुल ऑटोनॉमस कार के प्लान को पीछे करके पहले एक ऐसी कार को लॉन्च करना है, जिसमें सीमित सेल्फ ड्राइविंग के फीचर्स हों, जो अन्य EV कार में नजर आते हैं। कंपनी इसे  Level 2+ सिस्टम तैयार कर रही है।  इसमें ड्राइवरों को ऑटोपायलट सिस्टम के बावजूद ड्राइविंग के दौरान जरूरत पड़ने पर कार को कंट्रोल करने के लिए तैयार रहना होता है। लेकिन इससे पहले कंपनी द्वारा इसे लेवल 4+ सिस्टम के साथ डेवेलप करने का प्लान था।

Level 2 और Level 4 ड्राइविंग सिस्टम क्या है?

Level 2 ड्राइविंग सिस्टम एक पार्शियल सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम है। इस advanced driver-assistance system (ADAS) के जरिये वाहन को सुरक्षित रूप से संचालित होने में ड्राइवर की मदद करती है। मानव द्वारा बनाया गया इंटरफ़ेस के माध्यम से, ADAS कार और सड़क सुरक्षा दोनों बढ़ जाता है। जबकि Level 4 ड्राइविंग सिस्टम में ड्राइवर की भूमिका ऑप्शनल हो जाती है साथ ही कार पूरी तरह ऑटो ड्राइव मोड में चलती है।

इसका मतलब इसमें स्टीयरिंग, क्लच, ब्रेक सिस्टम, गियर सब ऑटोमैटिक होते है। लेकिन दोनों मोड में अगर जरूरत पड़ी तो ड्राइवर कार को मैनुअली भी कंट्रोल कर सकता है। बता दे, Level 6 में ड्राइव मोड पूरी तरह ऑटोमैटिक होता है।

Apple Electric Vehicle लांच डेट :

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Apple EV कार की लॉन्चिंग को कंपनी ने फिलहाल 2028 तक आगे बढ़ा दिया है। बता दे कि, इससे पहले Apple EV कार को साल 2026 में लॉन्च किए जाने की खबरें थीं।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे WhatsApp Channel पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : Kia Sonet 2024 : गेम चेंजर फेसलिफ्ट अब कम्पटीशन भी दम तोड़ देगी…

यह भी पढ़े : Hyundai Creta 2024 Launched : अब राज करेगी Hyundai की ये कार

Spread the love
Exit mobile version