Ather Rizta Electric Scooter Launch : जिस Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर का आप बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे आपको बता दे कि उनकी ये ख्वाइश जल्द ही पूरी होने वाली है यानि की एथर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को 6 अप्रैल को लांच करेगी। तो आइए जाने इसके फीचर्स के बारे में
Ather Rizta Electric Scooter Launch :
एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी समय से मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। एथर इसे एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे लांच करने जा रहा है। इसका नाम रिज़्टा (Rizta) रखा गया है। ये स्कूटर अगले महीने 6 अप्रैल को भारतीय मार्केट में लांच किया जाएगा। इससे पहले भी लांच हुए एथर के दो मॉडल बाजार में छाय हुए है। भारतीय बाजार में दो बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट Ather 450X और Ather 450Apex शामिल है। Ather 450X की एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपए से 1.29 लाख रुपए के बीच है। वहीं Ather 450Apex की एक्स-शोरूम कीमत1.89 लाख रुपए है।
6 अप्रैल को होगी लांच :
Ather Energy ने अपने X अकाउंट से Rizta की लांच के बारे में जानकारी दी है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल 6 अप्रैल को लांच किया जाएगा। वही इस बात पे Ather के सीईओ तरुण मेहता काफी समय से कंपनी के नए मॉडल के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर रहे है।
#AtherCommunityDay2024 is back on April 6 ⚡️⚡️⚡️
Keep an eye on your inbox, invites dropping soon ✉️#AtherCommunity #NewLaunch #Ather pic.twitter.com/ln4ghr8JQr
— Ather Energy (@atherenergy) February 27, 2024
Ather Rizta की फीचर्स :
कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का ये नई मॉडल सेफ्टी और आराम के मामले में काफी बेहतर होगा। इस स्कूटर में स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होने वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसके अलावा इसमें टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, मल्टीपल राइडिंग मोड और फास्ट चार्जिंग जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे। इसके नई मॉडल में बाकी लाइन-अप की तरह एक सेंटर-माउंटेड दिया गया है, साथ ही इसमें सपाट और बड़ा फ्लोरबोर्ड दिया गया है। इस स्कूटर के दोनों व्हील्स 12-इंच के दिए गए है।
Ather Rizta की मुकाबला :
एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta का मुकाबला भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के दिग्गज कंपनी ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro से होगी। अभी Ather Rizta Electric Scooter की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ऑटोमोबाइल जगत के वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत लगभग 1.40 लाख रुपय हो सकती है।
अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे WhatsApp Channel पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।