Site icon thenewsbuzz.in

Bharat Ratna to LK Advani : लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, जानें उनके बारे में सबकुछ

Bharat Ratna to LK Advani : भारत सरकार ने बीजेपी के बरिष्ट नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न अवार्ड से सम्मान्नित करने की घोषणा कर दी है।  एक तरफ जहा बीजेपी और उसके साथी संगठनो ने ख़ुशी का इजहार किया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।   

Bharat Ratna to LK Advani

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने x पर ट्वीट के जरिये जानकारी दी की बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न से समान्नित किया जायेगा।  उनहोने आगे बताया कि उनकी बात श्री लालकृष्ण आडवाणी से फ़ोन पर हुई है।  और श्री आडवाणी ने इस बात पर ख़ुशी व्यक्त की है 

 

प्राइम मिनिस्टर मोदी ने आगे कहा की श्री आडवाणी जी का योगदान भारत के निर्माण में अमूल्य है।  वे भारत के उप प्रधानमंत्री भी रह चुके है तथा सुचना प्रसारण मंत्री एवं भारत के ग्रीह मंत्री भी रह चुके है।  वे जमीनी स्तर के नेता है और अपने समय के काफी सम्मानित नेता रह चुके  है।  उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिया भाबुक क्षण है।  उनका राजनितिक जीवन अनुकरणीय है और उन्होंने ने भारत के सन्सकृतिक जीवन और एकता एवं अखंडता के दिशा में बहुत काम किया है 

लालकृष्ण आडवाणी का राजनितिक करियर –

श्री आडवाणी का जन्म कराची में 8 नवम्बर 1927 को हुआ था।  वे भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में से एक है तथा वे NDA की सरकार  में ग्रिह मंत्री भी रहे (1998 – 2004) वे बाजपाई की सरकार में 7 वें उपप्रधानमंत्री भी रहेआइये उनके राजनितिक कर्रिएर की कुछ माइलस्टोन पर एक नजर डालते है।   

  राम मदिर में  योगदान –

राम मदिर में भी श्री लालकृष्ण आडवाणी का बहुत योगदान था।  25 दिसंबर 1990 को श्री आडवाणी ने एक बात यात्रा निकली थी जो गुजरात सोमनाथ से अयोध्या तक की गई थी।  और यर उस रथ यात्रा का हो परिणाम था की 1985 में सिर्फ 2 सीट जितने वाली बीजेपी पार्टी को 1991 के इलेक्शन में 120 सीट जितने का गौरव प्राप्त हुआ था।  हलाकि वे उस रथ यात्रा को पूरा नहीं कर पाए थे और उन बिहार के समस्तीपुर जिला से गिरफतार कर लिया गया था दिन था 23 अक्टूबर साल 1990.  

आपको बता दे की अब तक 48 हस्तियों को भरतरत्न अवार्ड मिल चूका है तथा ये 49 वी हस्ती है। 

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे WhatsApp Channel पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : Karpoori Thakur Awarded The Bharat Ratna : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाएगा आइए जानते है इनकी संघर्षो की कहानी

यह भी पढ़े : Champai Soren Profile : चंपई सोरेन संभालेंगे झारखंड के सत्ता की कमान, जानें प्रोफाइल

 

Spread the love
Exit mobile version