Site icon thenewsbuzz.in

Sela Tunnel Inaugurated : प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में ‘Sela Tunnel’ का उद्घाटन किया, जानें क्यों हैं खास?

Sela Tunnel Inaugurated : अरुणाचल प्रदेश के पशिचम कामेंग जिले में बनी ‘Sela Tunnel’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया। ये सेला टनल 13000 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी दो लेन वाली टनल है। इस टनल के बन जाने से किसी भी मौसम में सेना के जवान चीन सीमा तक पहुंच सकेंगे। आइए जाने इस टनल की विशेषता के बारे में

Sela Tunnel ( Image Source : X)

इस टनल की नींव 2019 में रखी :

सेला टनल परियोजना की आधारशिला साल 2019 में 9 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी। 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह टनल चीन के सातल LAC के पास तेजपुर को तवांग से जोड़ती है। तवांग की सड़क सेला से होकर गुजरती है। साल 2022 दिसंबर में भारतीय और चीनी सेना की झड़प तवांग में ही हुई थी।

आवाजाही हुई आसान :

ये टनल परियोजना LAC की ओर जाने के लिए अलग रास्ता बनाती है। इससे सैन्यकर्मियो और उपकरणों की बिना रुकावट आवाजाही सुनश्चित हो सकेगी। पहले, अरुणाचल प्रदेश में सड़को की कमी सीमा पर चीन की तुलना में भारत के लिए नुकशानदेह थी।

परिवहन सुविधा बढ़ी :

ये टनल उस क्षेत्र में सेना की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा, जहां भारत साल 1962 में चीन से युद्ध हार गया था। अब भी चीन अरुणाचल प्रदेश पर संप्रभुता का दावा करता है। परियोजना इस क्षेत्र में परिवहन मार्ग के साथ-साथ यह देश के लिए रणनीतिकी महत्व की भी है।

सेला टनल की खासियत :

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे टेलीग्राम चैनल पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : Sudha Murthy Nominated For Rajya Sabha : सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हुई, प्रधानमंत्री मोदी ने तारीफ में कही ये बातें

यह भी पढ़े : Kolkata Underwater Metro : प्रधानमंत्री मोदी आज भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, जानिए खासियत

Spread the love
Exit mobile version