Site icon thenewsbuzz.in

Upcoming IPO 2024 : ये IPO पहले ही दिन पैसा डबल कर देगा। 30 जनवरी को ओपन होगा,जानिए कितने भाव पे मिलेंगे ये शेयर

Upcoming IPO 2024 : अगर आप IPO में पैसा लगाकर अपनी कमाई करना चाहते है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। आपको बता दे कि BLS E-Services IPO 30 जनवरी को खुलने वाला है। निवेशक इसमें 30 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं ग्रे मार्केट में अभी से आईपीओ धमाल मचा रहा है। इसमें एंकर इनवेस्टर्स 29 जनवरी 2024 को बोली लगा सकेंगे। कंपनी आईपीओ के तहत कुल 310.91 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 2 फरवरी को तय हो जाएगा इसके बाद ये 6 फरवरी को बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो सकता है। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम इसके पूरी डिटेल्स आपको बताते है।

Upcoming IPO 2024

बीएलएस ई-सर्विसेज कंपनी क्या करती है?

बीएलएस ई-सर्विसेज भारत में प्रमुख बैंकों को बिजनेस करोसपोंडेंट सर्विसेज, सहायता प्राप्त ई-सेवाएं और भारत में ये जमीनी स्तर पर ई-गवर्नेंस सेवाएं प्रदान करती है। ये अपने मजबूत नेटवर्क के माध्यम से, बीएलएस सरकारों (जी2सी) और व्यवसायों (बी2बी) के लिए आवश्यक सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य की देखभाल, वित्तीय, शैक्षिक, कृषि और बैंकिंग सेवाओं जैसे कई प्लेटफॉर्म के लिए ई-सर्विस प्रदान करती है। बीएलएस इंटरनेशनल सहित प्रमोटरों की बीएलएस ई-सर्विसेज में 92.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 7.72 प्रतिशत हिस्सेदारी शेयरधारकों के पास है। जिसमें सुनभ कंसल्टेंसी भी शामिल है, जिसकी 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 3.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं पिछले साल 2023 में यह बढ़कर 20.33 करोड़ हो गया है। कंपनी की कुल कमाई 246.29 करोड़ रुपए रही है।

क्या है इसके प्राइस बैंड?

बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। कंपनी द्वारा 108 शेयरों का लॉट बनाया गया है। मतलब निवेशकों को कम से कम 108 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इससे ऊपर इतने ही शेयरों के गुणक में बोली लगानी होगी। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। बता दे कि, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।

कितना है इसका GMP?

बीएलएस ई-सर्विेसेज लिमिटेड की ग्रे मार्केट 100 रुपए है।  ग्रे मार्केट प्रीमिमय किसी भी शेयर का वह मूल्य दिखाता है जो कि निवेशक इश्यू प्राइस से ऊपर चुकाना चाहते हैं। यह इश्यू प्राइस से 74% बढ़त को दिखाता है। अगर आप इश्यू प्राइस 135 रुपए पे देखे तो शेयरों की लिस्टिंग 235 रुपए पे हो सकती है।

यह आईपीओ का एक लॉट में 108 इक्विटी शेयर है। खुदरा निवेशक 108 शेयरों के लिए न्यूनतम 14,580 रुपए निवेश कर सकते है।

ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा आईपीओ :

इन्वेस्टर गेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ग्रे मार्किट में 142 रुपए प्रीमियम के साथ ट्रेंड कर रही है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 277 रुपए पे लिस्ट हो सकती है। यानि की आईपीओ के पहले दिन ही ये आपका पैसा डबल कर सकता है।

अगर यह आर्टिकल आपको पढ़ने में अच्छा लगा हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और न्यूज़ की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भी जुड़ सकते है।

यह भी पढ़े : Post Office MIS Scheme 2024 : आपके बुढ़ापे का सहारा बनेगा यह स्कीम, अब हर महीने मिलेंगे 5000 रूपये

यह भी पढ़े : RBI UPI New Payment Limit 2024 : आरबीआई ने बढ़ाई यूपीआई की लिमिट अब 1 लाख की जगह 5 लाख तक का ट्रांजेक्शन

 

Spread the love
Exit mobile version