Site icon thenewsbuzz.in

Women’s Asia Cup Schedule 2024 Announced : क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर होगी महारोमांच, भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखना न भूले, महिला एशिया कप 2024 का शेड्यूल देखें

Women’s Asia Cup Schedule 2024 Announced : महिला एशिया कप 2024 का शेड्यूल जारी हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 19 जुलाई को यूएई (UAE) से खेलेगा। आइए जाने इससे जुड़ी पूरी डिटेल

Women’s Asia Cup Schedule 2024 Announced

Women’s Asia Cup Schedule 2024 Announced :

भारत में क्रिकेट का जूनून सबसे ज्यादा है वो चाहें पुरुष का क्रिकेट मैच हो या महिला का क्रिकेट मैच, ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए एक और अछि खबर आ गई है। Asian Cricket Council (ACC) ने कल महिला एशिया कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर फैंस को भारत और पाकिस्तान की महिला टीम की टक्कर देखने को मिलेगी और दर्शक भी इन मैच को देखने में कोई कसर नहीं छोड़ते। भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है।

इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच :

महिला एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा। इस बार महिला एशिया कप 2024 का आयोजन श्रीलंका के दांबुला में होगा और ये टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा। बता दे, इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी जिनमे ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई को रखा गया और ग्रुप-बी में बांग्लादेश, मलेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका को रखा गया है। इससे पहले संस्करण में 7 टीमों ने ही भाग लिया था।

महिला एशिया कप 2024 में भारत अपना पहला मैच 19 जुलाई को यूएई से खेलेगा, इसके बाद उनकी टक्कर पाकिस्तान से 21 जुलाई और नेपाल से 23 जुलाई को होगी। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। महिला एशिया कप 2024 का सेमीफइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा और वही फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत ने सबसे ज्यादा बार जीती है टूर्नामेंट :

पिछले बार की तरह इस बार भी महिला एशिया कप 2024 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम महिला एशिया कप की सबसे सफल टीम है। पिछले बार एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ये टूर्नामेंट महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में आयोजित की जाएगी।

महिला एशिया कप 2024 शेड्यूल :

19 जुलाई : भारत vs यूएई

19 जुलाई : पाकिस्तान vs नेपाल

20 जुलाई : मलेशिया vs थाईलैंड

20 जुलाई : श्रीलंका vs बांग्लादेश

21 जुलाई : नेपाल vs यूएई

21 जुलाई : भारत vs पाकिस्तान

22 जुलाई : श्रीलंका vs  मलेशिया

22 जुलाई : बांग्लादेश vs थाईलैंड

23 जुलाई : पाकिस्तान vs यूएई

23 जुलाई : भारत vs नेपाल

24 जुलाई : बांग्लादेश vs मलेशिया

24 जुलाई : श्रीलंका vs थाईलैंड

26 जुलाई : सेमीफाइनल

28 जुलाई : फाइनल

यह भी पढ़े : Yashasvi Jaiswal Net Worth : 22 साल की इस युवा क्रिकेटर की इनकम देख कर रह जायेंगे दंग।

Spread the love
Exit mobile version