Site icon thenewsbuzz.in

AI News in India : AI मॉडल के लांच को लेकर सरकार ने बनाए सख्त नियम, जानें वो नियम

AI News in India : हाल ही में भारत सरकार ने AI (Artificial Intelligence) को लेकर सरकार ने बनाए सख्त नियम बनाया है। अब से भारत में किसी भी कंपनी को AI मॉडल या उनके प्रोडक्ट को लांच करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी। आइए जाने सरकार द्वारा बनाए गए वो नियम के बारे में

AI News in India

AI Technology News :

AI यानि Artificial Intelligence की चर्चाएं पिछले काफी दिनों से भारत समे दुनिया के सभी देशो में हो रही है। इस टेक्नोलॉजी ने पिछले कुछ सालो में पूरी दुनिया में काफी अपना नाम कमाया है। बता दे, इस टेक्नोलॉजी के जितने सारे फायदे है तो उतने ही नुकसान भी है। इस वहज से भारत सरकार ने इस चीज़ को मद्देनज़र देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।

भारत सरकार द्वारा लिया गया इस फैसले में कहा गया है कि किसी भी कंपनी को अपना AI मॉडल या कोई भी AI प्रॉडक्ट लांच करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से अनुमति लेनी अनिवार्य कर दी गई है।

सरकार द्वारा बनाए गए AI के नियम :

भारत सरकार के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारत में AI मॉडल को लांच करने के संबंध में कंपनियों के लिए एक नई नियम जारी की गई है। पहले भारत में किसी भी कंपनी को AI मॉडल लांच करने के लिए किसी से अनुमति नहीं लेनी पड़ती थी।

आपको बता दे कि MeitY ने पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के लिए एक एडवाइस जारी की थी जिसमे उन्हें मौजूदा समय में चल रहे IT नियमों का पालन करने को कहा गया था। उस समय भी सरकार ने विशेष रूप से डीपफेक टेक्नोलॉजी से निपटने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एडवाइस दी थी और साथ ही  IT नियमों का पालन करने को भी कहा गया था।

भारत में AI मॉडल लॉन्च करने से पहले इन बातो को ध्यान बम रखे :

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे WhatsApp Channel पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : Apple Smart Ring : सैमसंग की Galaxy Ring को टक्कर देने की तैयारी कर है Apple, जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़े : Microsoft AI Feature : अब माइक्रोसॉफ्ट ने Windows Photos ऐप में लाया AI फीचर, जानिए इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका

Spread the love
Exit mobile version