Site icon thenewsbuzz.in

Apple Mackbook Air M3 Launch : एप्पल ने MacBook Air M3 भारतीय बाजारों में लांच की, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

Apple Mackbook Air M3 Launch : एप्पल ने कल MacBook Air M3 भारतीय बाजारों में लांच कर दी है। इसके साथ ही इसमें 2 मॉडल्स को लॉन्च किए है। आप इन दोनों में से किसी भी मॉडल्स को प्री-बुक भी कर सकते है और ये छह मार्च से बाजारों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे। आइए जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

Apple Mackbook Air M3 Launch

Apple Mackbook Air M3 Launch :

एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ भारत में नए Mackbook Air लैपटॉप के दो मॉडल्स लांच कर दिए है। इसकी शुरुआती कीमत 1,14,900 रुपए से शुरू होगी। आपको इसमें 13 इंच का स्क्रीन मिलेगा। इसमें 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके अलावा 15 इंच स्क्रीन वाले  Mackbook Air लैपटॉप की कीमत 1,74,900 रुपए होगी। इसमें 16 GB RAM और 512GB का स्टोरेज दिया गया है और इसमें 2880×1864 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है।

एप्पल के ये नई MacBook 6 मार्च से ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इन्हे आप HDFC कार्ड पर 8 हजार रुपए की छूट के साथ  एप्पल स्टोर से खरीद सकते है। Apple M3 Mackbook लांच होने से एप्पल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है कंपनी ने अपने M2 Mackbook की कीमतें कम कर दी है। पहले Mackbook Air M2 को 1,19,900 में लांच किया गया था। अब इसकी कीमत में करीब 15,000 रुपए कम कर दी गई है।

इसके बाद भी अगर आप Apple Mackbook Air M3 में डिस्काउंट चाहते है तो आप Apple For Education Program के तहत 10 हजार रुपए तक की सेविंग कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको Apple Store से Mackbook Air M3 की खरीदारी करनी होगी।  Apple For.Education Program और HDFC Bank कार्ड के डिस्काउंट को मिला दे तो कुल 18,000 रुपए का डिस्काउंट हो जाएगा।

Apple MacBook Air M3 Processor :

इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Apple M3 chip का इस्तेमाल किया है, जो 8-core CPU और 8-core / 10-core GPU दिया गया है। इसमें अधिकतम 8G /16GB/24GB मेमोरी मिलती है। इसके साथ इसमें  256GB/512GB/1TB/2TB स्टोरेज मिलेगी साथ ही इसमें macOS Sonoma सॉफ्टवेयर भी मिलेगा। बैटरी के मामले में कंपनी ने दावा किया है कि यह 18 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकता है।

Apple Mackbook Air M3 Specification and Price :

Laptop Configuration GPU Price
Mackbook Air M3 13-inch 8GB + 256GB 8 Core Rs 1,14,900 /-
Mackbook Air M3 13-inch 8GB + 256GB 10 Core Rs 1,24,900 /-
Mackbook Air M3 13-inch 8GB + 512GB 10 Core Rs 1,34,900 /-
Mackbook Air M3 13-inch 16GB + 512GB 10 Core Rs 1,54,900 /-
Mackbook Air M3 13-inch 16GB +1TB 10 Core Rs 1,74,900 /-
Mackbook Air M3 13-inch 24GB + 2TB 10 Core Rs 2,34,900 /-
Mackbook Air M3 15-inch 16GB + 512GB 10 Core Rs 1,74,900 /-
Mackbook Air M3 15-inch 16GB + 1TB 10 Core Rs 1,94,900 /-
Mackbook Air M3 15-inch 24GB + 2TB 10 Core Rs 2,54,900 /-

Apple Mackbook Air M2 15 हजार तक सस्ता हुआ :

Mackbook Air M2 लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 1,19,900 रुपए थी। जिसके बाद अब कंपनी अब इसमें 15,000 का और डिस्काउंट दे रही है। बता दे, इस Mackbook में लिक्विड रेटिना डिस्पले है, जो कि ट्रू टोन को सपोर्ट करता है और यह Mackbook 1080p फेसटाइम एचडी कैमरे से लैस है। ये मॉडल भी मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट और USB 4 पोर्ट को भी सपोर्ट करते है।

बैटरी बैकअप की बात करे तो ये लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक बैकअप दे सकता है। इस मॉडल में आपको पैसिव कूलिंग को भी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने Mackbook Air M2 को लांच के समय बताया था कि ये दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है। इसमें चार कलर भी थे स्टारलाइट, स्पेस ग्रे, सिल्वर और मिड नाईट कलर। इसमें आपको अधिकतम 24 GB तक की RAM और अधिकतम 2 TB तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे WhatsApp Channel पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : AI News in India : AI मॉडल के लांच को लेकर सरकार ने बनाए सख्त नियम, जानें वो नियम

यह भी पढ़े : Apple Smart Ring : सैमसंग की Galaxy Ring को टक्कर देने की तैयारी कर है Apple, जानिए पूरी डिटेल

Spread the love
Exit mobile version