New Bajaj Pulsar NS125 Launched : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो अपने अपडेटेड संस्करण Bajaj Pulsar NS125 को लांच कर दिया है। इसके इंजन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा भी गया है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे पूरी जानकारी आपको दे
New Bajaj Pulsar NS125 Launched :
साल 2024 में Pulsar NS160 और NS200 को लॉन्च करने के बाद अब बजाज ने भारत में अपडेटेड Pulsar NS125 भी लॉन्च कर दिया है। नई Pulsar NS125 की एक्स शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपए रखी गई है, जो अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत से 5,351 रुपए ज्यादा है। बता दे, इस अपडेटेड बजाज Pulsar NS125 को नए लाइटिंग सेटअप आउट इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लांच किया गया है और भारतीय बाजार में सीधे इसका मुकाबला Hero Extreme 125R और TVS Raider 125 से होगा।
New Bajaj Pulsar NS125 Design :
इस नई Bajaj Pulsar NS125 को एक बड़ा अपडेट दिया गया है। पहले की तरह ही इस मोटरसाइकिल के मस्कुलर डिजाइन को बरकरार रखा गया है जिसमे आपका front design, side panel और fuel tank एक समान ही है। कंपनी ने इसमें जो चेंजेस किए है उनमे नए LED DRLs और Indicator के साथ नई LED Headlight दी गई है।
New Bajaj Pulsar NS125 Features :
अगर फीचर्स की बात करे तो इस मोटरसाइकिल में अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से भरा परा है। ये आपको ड्राइविंग करते समय कॉल नोटिफिकेशन, एसएमएस, फोन बैटरी लेवल और इसके अलावा भी अन्य नोटिफिकेशन तक पहुंचने में मदद करेगा। बता दे, New Bajaj Pulsar NS125 में USB port और Anti-Lock Breaking सिस्टम भी दिया गया है। इसे चार कलर में लांच किया गया है जिसमे Beach Blue, Brunt Red, Fiery Orange और Pewter Gray कलर शामिल है।
New Bajaj Pulsar NS125 Engine :
New Bajaj Pulsar NS125 के इंजन की बात करते है तो इसको पावर देने के लिए एक 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे 5-speed मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह इंजन 11.8bhp की पावर के साथ 11Nm की टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम है। इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है और बैक वाले व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है और इसके अलावा इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। इसमें suspension duty के लिए मोटरसाइकिल में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और बैक में एक monoshock suspension unit दिया गया है।
New Bajaj Pulsar NS125 key Highlights :
Engine Capacity | 124.45 cc |
Mileage – ARAI | 46.9 kmpl |
Weight | 144 kg |
Fuel Tank Capacity | 12 litres |
Transmission | 5 Speed Manual |
Seat Height | 804 mm |
अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे WhatsApp Channel पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।