Mahindra Scorpio N Discount Offer : आज के समय में भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) का कोई तोड़ नहीं है, हर आम लोगो की पहली पसंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी है। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहक के लिए उनकी मनपसंदीता गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) पर बंफर डिस्काउंट लाई है। आइए जाने पूरी डिटेल्स
Mahindra Scorpio N Discount Offer :
भारत में महिंद्रा की गाड़ी काफी लोकप्रिय है, इसलिए ये कंपनी की गाड़ी लोगो के जुबान पे होती है और इस कंपनी की अभी तक की सबसे बेहतर गाड़ी स्कॉर्पियो जो सालो से लोगो की पहली पसंद रही है। भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को लांच किए दो साल हो चुके है फिर भी भारतीय बाजार में इसकी क्रेज बनी हुई है। इस वजह से कंपनी ने स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) की MY2023 यूनिट्स पर बेहतर छूट दे रही है। इस महीने ग्राहक विभिन्न ट्रिम के आधार पर स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) की खरीद पर करीब 1 लाख रुपये तक का बड़ी बचत कर सकते है।
Mahindra Scorpio N Discount Offer This Month :
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) के टॉप-स्पेक Z8L और Z8 डीजल 4×4 वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों पर इस महीने 1 लाख रुपये तक का बंफर डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दे, ये ऑफर केवल 7-सीटर वेरिएंट पर दिया जाएगा। जबकि Z8L और Z8 डीजल 4×4 AT वेरिएंट 6 और 7-सीटर दोनों पर करीब 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ भी Z8L और Z8 पेट्रोल 4×4 AT वेरिएंट 6 और 7-सीटर दोनों पर करीब 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। फ़िलहाल, कंपनी की ओर से किसी भी वेरिएंट पर कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं दिया जाएगा।
Mahindra Scorpio N Powertrain :
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) में दो इंजन के विकल्प होते है। पहला 203hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 175hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन, इन दोनों को कंपनी 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के देता है। स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) स्टैंडर्ड तौर पर रियर-व्हील ड्राइव के साथ आती है जबकि इसमें डीजल इंजन के साथ 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।
Mahindra Scorpio N Price :
वर्तमान समय में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) की एक्स शोरूम कीमत 13.60 लाख से 24.54 लाख रुपये के बीच है। अभी तक महिंद्रा की बाजार में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है। लेकिन इसके डिज़ाइन और कीमत को देखते हुए इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काज़र और टाटा सफारी जैसे कारों के साथ होता है।