thenewsbuzz.in

India vs England 5th Test : धर्मशाला में सौंवें टेस्ट के लिए तैयार आर आश्विन करियर के बड़े मौके को बनाना चाहेंगे यादगार

India vs England 5th Test : घूमती गेंदों पर बल्लेबाज़ को घुमाने वाले दुनिया के दिग्गज खिलाडियों में से एक आश्विन अपने 100th टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। उनके तरकश में हर वह तीर है जो एक स्पिनर को दुनिया में किसी भी मैदान पर विकेट लेने के लिए चाहिए।

पाँच सौ से ज्यादा विकेट चटकने वाले भारत के ऑफ स्पिनर आश्विन धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बड़े मौके पर वह अपनी फिरकी पर अंग्रेज़ो को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

R Ashwin
R Ashwin

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ने बदला करियर :

आश्विन ने बताया की इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज मेरे लिए निर्णायक मोड़ थी। इसने बताया मुझे की कहा सुधार करनी चाहिए।  उस समय इंग्लैंड के बल्लेबाज़ कुक ने यहाँ आकर आसानी से रन बनाये उस पर काफी बात हुई पर मेरे लिए वह सीरीज और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ने बहुत कुछ बदला मेरे टीम से बाहर रहने पर भी काफी बात हुई मैंने पहले अच्छा खेला था तो समझ में नहीं आया ऐसा क्यों हुआ। इसने सोचने पर मजबूर किया की कहा गलती हुई। यह सबक मुझे हमेसा याद रहा। 

साल 2018-19 रहा आश्विन के लिए रहा उम्मदा :

आश्विन ने बताया बर्मिंग्घम में 2018-19 में मेरे टेस्ट करियर का बेस्ट स्पेल रहा मैंने दोनों परियों में गेंदबाज़ी की मैंने मैच में 7 विकेट लिए और टीम को जीत के करीब ले गया था लेकिन हम वह मैच जीत नहीं सके थे। भारत वह मैच 31 रन से हार गया था। और उसके बाद सेंचुरियन में 2018-19 में पहले दिन 4 विकेट लिए ये स्पेल ख़ास रहे। 

भारत के 14वें खिलाडी बनेंगे आश्विन :

आश्विन टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले तीसरे स्पिनर जबकि कुल  14वें भारतीय खिलाडी बनेगे। उनसे पहले कुंबले और हरभजन ही ये मुकाम हासिल कर पाए है। आश्विन श्रीलंका के मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज़ है जो 500 या अधिक विकेट लेने के बाद 100वा  टेस्ट खेलेंगे। आश्विन 3000 रन बनाने और 300 + विकेट लेने के बाद 100वा टेस्ट मैच खेलने वाले 5वे क्रिकेटर होंगे। 

दो खिलाडी एक साथ 100वा टेस्ट मुकाबला खेलेंगे :

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार दोनों टीमों का एक एक खिलाडी एक ही मैच में अपना 100वा टेस्ट खेलने उतरेंगे। आश्विन के अलावा इंग्लैंड के बेयरस्टो भी यह मुकाम हासिल करेंगे।  2013 में एशेज़ में इंग्लैंड के कुक और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने भी ये मुकाम हासिल किया। 

बता दे कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब एक साथ 3 खिलाडियों ने अपना 100वा टेस्ट खेला था।  तब 2006 में साउथ अफ्रीका के जैक कालिस शॉन पोलक और कीवी टीम के फ्लेमिंग ने यह मुकाम हासिल किया था। 

बेयरस्टो के लिए भी एक खाश मौका है :

टेस्ट मैच में शतक पूरा करने के देहलीज़ पर खड़े इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेयरस्टो ने कहा की एक ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुचना उनके लिए बहुत मायने रखता है। वे इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 17th क्रिकेटर बनेंगे।

आश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ बने :

आपको बता दे की भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज़ 50,100 ,150 ,200 ,250 ,300 ,350 ,400 ,450 ,और 500 विकेट तक पहुँचने वाले गेंदबाज़ है। वह 99 मैचों में 2.69 की औसत से 507 विकेट ले चुके है। उनसे ज्यादा विकेट कुंबले ने भारत के लिए 619 विकेट चटका चुके है। 

आश्विन एक मैच में 100 रन बनाने और पांच विकेट लेने वाले अकेले खिलाडी है। आश्विन ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 106 रन और पांच विकेट फिर 2016 में वेस्ट इंडीज के विरूद्ध 113 रन और 7 विकेट।  आश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 103 रन और 5 विकेट झटके है।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे टेलीग्राम चैनल पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : MS Dhoni New Role in IPL 2024 : आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी के एक पोस्ट से फैन्स की धड़कनें बढ़ीं

Spread the love

Leave a comment