thenewsbuzz.in

IPO Next Week : इस सप्ताह में खुलेंगे 4 नए आईपीओ साथ ही 9 कंपनियां की होगी लिस्टिंग

IPO Next Week : इस सप्ताह में  Wise Travel India, Kalahridhaan Trendz, Vibhor Steel Tubes Limited और Thaai Casting ये चारों कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आएंगे। इसके साथ इसमें हमलोग जानेंगे इन चारों कंपनियों की आईपीओ कब आएगी और इनका जीएमपी क्या है ये सभी चीज़े तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहिये

IPO Next Week
IPO Next Week

IPO Next Week :

इस सप्ताह में आने वाले आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छी हो सकती है। इसमें तीन आईपीओ SME और एक Main board आईपीओ होंगे। बता दे, इस सप्ताह में 9 कंपनियों की लिस्टिंग भी होनी है। नए खुलने वाले आईपीओ कौन से होंगे तो आइए उसे हमलोग एक-एक करके जानेंगे।

Wise Travel India Limited IPO :

Wise Travel India Limited का आईपीओ में निवेशक 12 फरवरी से पैसे लगा सकेंगे और ये 14 फरवरी को बंद होगा। यह आईपीओ SME सेगमेंट का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान 94.68 करोड़ रुपए जुटाने का है। कंपनी के अनुसार इस इश्यू का प्राइस बैंड 140-147 रुपए प्रति शेयर जारी किया गया है। इस कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 1000 शेयरो पे बोली लगा सकते है। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक Wise Travel India Limited IPO का  Latest GMP 135 रुपए है।

Vibhor Steel Tubes Limited IPO :

इस कंपनी का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन होगा और इसमें निवेशक 15 फरवरी तक बोली लगा सकते है। कंपनी के मुताबिक इस इश्यू का प्राइस बैंड  141-151 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 99 शेयरो पे बोली लगा सकते है। यह आईपीओ Main Board सेगमेंट का है। इस कंपनी का रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक Vibhor Steel Tubes Limited IPO का Latest GMP 130 रुपये है।

Thaai Casting Limited IPO :

Thaai Casting Limited का आईपीओ 15 फरवरी से ओपन होगा और निवेशक इसमें 19 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। ये एक SME सेगमेंट आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ को फ्रेश जारी करेगी। इस आईपीओ में 61.3 लाख नए शेयर जारी होंगे साथ ही साथ ये आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Purva Sharegistry India Pvt Ltd है। बता दे, इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

Kalahridhaan Trendz Limited IPO :

Kalahridhaan Trendz Limited का आईपीओ 15 फरवरी से ओपन होगा और 20 फरवरी तक निवेशक इसमें बोली लगा सकते है। ये आईपीओ SME सेगमेंट का है। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd कंपनी है। कंपनी के अनुसार इस इश्यू का प्राइस बैंड 45 रुपए प्रति शेयर जारी किया गया है। इस कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 3000 शेयरो पे बोली लगा सकते है।

पिछले सप्ताह में खुले गए आईपीओ :

Apex Solar Limited :

ये आईपीओ 8 फरवरी को खुला था और इस आईपीओ में आप आज तक बोली लगा सकते है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 109-115 रुपए प्रति शेयर रखा गया था।  इस कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 1200 शेयरो पे बोली लगा सकते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इसे 82.88 गुणा सब्सक्राइब किया गया है।

Rudra Gas Enterprise :

ये आईपीओ 8 फरवरी को खुला था और इस आईपीओ में आप आज तक बोली लगा सकते है। 14. 16 करोड़ रुपए के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 63 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। इस कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 2000 शेयरो पे बोली लगा सकते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इसे 71.51 गुणा सब्सक्राइब किया गया है।

Entero Healthcare Solution Limited :

ये आईपीओ 9 फरवरी को खुला था और इस आईपीओ में आप 13 फरवरी तक बोली लगा सकते है। इस कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 11 शेयरो पे बोली लगा सकते है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1195-1258 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इसे 0.09 गुणा सब्सक्राइब किया गया है।

Polly Irrigation System Limited :

ये आईपीओ 8 फरवरी को खुला था और इस आईपीओ में आप इसमें 13 फरवरी तक बोली लगा सकते है। 17.44  करोड़ रुपए के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 54 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। इस कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 2000 शेयरो पे बोली लगा सकते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इसे 2.40 गुणा सब्सक्राइब किया गया है।

इस सप्ताह में किन कंपनियों की होगी लिस्टिंग :

आज Italian Edibles और APJ Surendra Park Hotels के शेयरो की लिस्टिंग होगी। फिर 14 फरवरी को Jana Small Finance Bank, Capital Small Finance Bank और Rashi Peripherals के शेयरो की लिस्टिंग होगी। इसके बाद 15 फरवरी को Alpex Solar Limited और Rudra Gas Enterprises के शेयरो की लिस्टिंग होगी और 16 फरवरी को Healthcare Solutions और Polysil Irrigation System के शेयरो की लिस्टिंग होगी।

Disclaimer : यहाँ पे जो भी जानकारी आपको दी जा रही है वह केवल इन्फॉर्मेशन के लिए दी जा रही है। आपको बता दें की मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है और हम आपको सलाह देते हैं कि आप निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। द न्यूज़ वॉज़.इन की तरफ से कभी भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे WhatsApp Channel पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : Vibhor Steel Tubes IPO : 13 फरवरी से खुलेगा ये IPO, खुलने से पहले ग्रे मार्केट में काफी हलचल, जानें यहां पूरी डिटेल्स

Spread the love

Leave a comment