Sela Tunnel Inaugurated : अरुणाचल प्रदेश के पशिचम कामेंग जिले में बनी ‘Sela Tunnel’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया। ये सेला टनल 13000 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी दो लेन वाली टनल है। इस टनल के बन जाने से किसी भी मौसम में सेना के जवान चीन सीमा तक पहुंच सकेंगे। आइए जाने इस टनल की विशेषता के बारे में
इस टनल की नींव 2019 में रखी :
सेला टनल परियोजना की आधारशिला साल 2019 में 9 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी। 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह टनल चीन के सातल LAC के पास तेजपुर को तवांग से जोड़ती है। तवांग की सड़क सेला से होकर गुजरती है। साल 2022 दिसंबर में भारतीय और चीनी सेना की झड़प तवांग में ही हुई थी।
आवाजाही हुई आसान :
ये टनल परियोजना LAC की ओर जाने के लिए अलग रास्ता बनाती है। इससे सैन्यकर्मियो और उपकरणों की बिना रुकावट आवाजाही सुनश्चित हो सकेगी। पहले, अरुणाचल प्रदेश में सड़को की कमी सीमा पर चीन की तुलना में भारत के लिए नुकशानदेह थी।
परिवहन सुविधा बढ़ी :
ये टनल उस क्षेत्र में सेना की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा, जहां भारत साल 1962 में चीन से युद्ध हार गया था। अब भी चीन अरुणाचल प्रदेश पर संप्रभुता का दावा करता है। परियोजना इस क्षेत्र में परिवहन मार्ग के साथ-साथ यह देश के लिए रणनीतिकी महत्व की भी है।
🚨 PM Narendra Modi has inaugurated the strategically significant Sela Tunnel project, constructed at an altitude of 13,700 feet in Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/WtQdx1z48o
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 9, 2024
सेला टनल की खासियत :
- इस टनल के निर्माण हो जाने से रोजाना 3000 कारों और 2000 ट्रकों की आवाजाही हो सकती है।
- इस टनल को बनाने में 5000 मीट्रिक टन स्टील और 71000 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है।
- इस टनल में दो हिस्से है, एक लिंक रोड है।
- पहली टनल 980 मीटर लंबी है, वही दूसरी टनल 1,555 मीटर लंबी है।
- टनल के बीच बनाई गई लिंक रोड 1,200 मीटर तक फैली हुई है।
- वेंटिलेशन सिस्टम, रोशनी की पूरी व्यवस्था
- इस टनल को बनाने के लिए 5 वर्षो में रोजाना 650 मजदूरों ने काम किया है।
- टनल की कुल लंबाई 7 किलोमीटर की है।
अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे टेलीग्राम चैनल पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।
यह भी पढ़े : Kolkata Underwater Metro : प्रधानमंत्री मोदी आज भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, जानिए खासियत