thenewsbuzz.in

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की, जानिए किस उम्मीदवार को मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

BJP Candidate 2nd List Lok Sabha Election 2024 :

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपने उम्मीदवारो की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी ने दिल्ली में बचे सीटों पर उम्मीदवार के नामो की घोषणा भी कर दी है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया तो वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है। बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट दिया गया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल की हमीरपुर से टिकट दिया गया। वही करनाल से मनोहर लाल खट्टर, धारवाड़ से प्रहलाद जोशी, दादर नगर हवेली से कलाबेन देलकर और सिरसा से अशोक तंवर को लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने इन उम्मीदवारों को मिला टिकट :

पूर्वी दिल्ली- हर्ष मल्होत्रा

उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी)- योगेन्द्र चंदोलिया

दादर एवं नगर हवेली- कलाबेन देलकर

भिवानी-महेंद्रगढ़- चौधरी धरमबीर सिंह

गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह यादव

फरीदाबाद- कृष्ण पाल गुर्जर

अंबाला- बंतो कटारिया

सिरसा- अशोक तंवर

करनाल- मनोहर लाल खट्टर

हमीरपुर- अनुराग सिंह ठाकुर

शिमला (एससी)- सुरेश कुमार कश्यप

वड़ोदरा- रंजनबेन धनंजय भट्ट

छोटा उदयपुर (एसटी)- जशुभाई भीलुभाई राठवा

सूरत- मुकेशभाई चंद्रकांत दलाल

वलसाड (एसटी)- धवल पटेल

साबरकांठा- भीखाजी दुधाजी ठाकोर

अहमदाबाद पूर्व- हसमुखभाई सोमाभाई पटेल

भावनगर- निमुबेन बम्भानिया

धारवाड़- प्रल्हाद जोशी

दावणगेरे- गायत्री सिद्देश्वर

शिमोगा- श्री वाई राघवेंद्र

उडुपी चिकमंगलूर- कोटा श्रीनिवास पूजारी

दक्षिण कन्नड़- कैप्टन ब्रिजेश चौटा

तुमकुर- वी सोमन्णा

मैसूर- यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार

चामराजनगर (एससी)- एस बालराज

बेंगलुरु ग्रामीण- डॉ. सीएन मंजूनाथ

बेंगलुरु उत्तर- कुमारी शोभा करंदलाजे

बेंगलुरु सेंट्रल- पीसी मोहन

बेंगलुरु साउथ- तेजस्वी सूर्या

चिक्कोडी- अन्नासाहेब शंकर जोल्ले

बागलकोट- पीसी गद्दीगौडर

बीजापुर (एससी)- रमेश जिगजिणगी

गुलबर्गा (एससी)- उमेश जी जाधव

बीदर- भगवंत खूबा

कोप्पल- बसवराज क्यावातूर

बेल्लारी (एसटी)- बी श्रीरामुलू

हावेरी- बसवराज बोम्मई

नागपुर- नितिन जयराम गडकरी

चंद्रपुर- सुधीर मुंगंटीवार

नांदेड़- प्रतापराव पाटिल चिखलिकर

जालना- रावसाहेब दादाराव दानवे

डिंडोरी (एसटी)- डॉ. भारती प्रवीण पवार

भिवंडी- कपिल मोरेश्वर पाटिल

मुंबई उत्तर- पीयूष गोयल

मुंबई उत्तर पूर्व- मिहिर कोटेचा

पुणे- मुरलीधर किशन मोहोल

नंदुरबार (एसटी)- डॉ. हिना विजयकुमार गावित

धुले- डॉ. सुभाष रामराव भामरे

जलगांव- स्मिता वाघ

रावेर- रक्षा निखिल खडसे

अकोला- अनूप धोत्रे

वर्धा- रामदास चंद्रभानजी तडस

बालाघाट- डॉ. भारती पारथी

छिंदवाड़ा- विवेक ‘बंटी’ साहू

उज्जैन (एससी)- अनिल फिरोजिया

धार (एसटी)- सावित्री ठाकुर

इंदौर- शंकर लालवानी

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर करे और हमारे न्यूज़ ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप हमसे टेलीग्राम चैनल पे जुड़ सकते है जहां पे आपको हर रोज सभी तरह की न्यूज़ की लेटेस्ट जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट निकाल दी है, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

यह भी पढ़े : Rajya Sabha Election 2024 : कैसा होता है राज्य सभा का चुनाव और कैसे होती है वोटिंग, आइए इसके बारे में सबकुछ जानें

Spread the love

Leave a comment