thenewsbuzz.in

Upcoming IPOs List : इस हफ्ते में आने वाले है 6 नए आईपीओ, देखिए पूरी लिस्ट

Upcoming IPOs List : इस महीने के आखिरी हफ्ते में भी निवेशकों के लिए काफी हलचल भरा रहने वाला है,क्योकि इस हफ्ते में 6 कंपनियां की आईपीओ मार्केट में आने वाली है। तो आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानें

Upcoming IPOs List
Upcoming IPOs List

Upcoming IPOs List :

इस हफ्ते में निवेशकों को आईपीओ में बहुत मौके मिलेंगे। इस हफ्ते में 6 कंपनियां की आईपीओ खुलने जा रही है जो 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच खुलेंगी। इनमे 3 आईपीओ Main Board सेगमेंट से है तो वहीं आईपीओ SME सेगमेंट से है। Main Board आईपीओ में Platinum Industries IPO, Exicom Tele-Systems IPO और Bharat Highways InvIT IPO शामिल है। ये तीनों कंपनियां 3000 करोड़ रुपए से भी अधिक के फंड जुटाने वाली है। SME आईपीओ में Purv Flexipack IPO, Owais Metal and Mineral Processing IPO और M.V.K. Agro Food IPO शामिल है।

Platinum Industries IPO :

Platinum Industries के आईपीओ में निवेशक 27 फरवरी से बोली लगा सकेंगे और इसकी आखिरी डेट 29 फरवरी होगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 162-171 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, तो वहीं कंपनी इस आईपीओ के जरिए 235 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इसमें OFS (Offer for Sale) नहीं रखा गया है। कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 87 शेयरों पे बोली लगा सकते है। इस आईपीओ में एक निवेशक के लिए न्यूनतम राशि 14,876 रुपए होगी।

Exicom Tele Systems IPO :

Exicom Tele Systems का आईपीओ निवेशकों के लिए 27 फरवरी से खुलेगा और इसकी आखिरी डेट 29 फरवरी होगी। इस आईपीओ के प्राइस बैंड 135-142 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 429 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के लॉट साइज में निवेशक 100 शेयरों पे बोली लगा सकते है। इस आईपीओ में एक निवेशक के लिए न्यूनतम राशि 14,200 रुपए होगी।

Bharat Highways InvIT IPO :

Bharat Highways InvIT के आईपीओ 28 फरवरी से खुलेंगे और इसकी आखिरी डेट 1 मार्च होगी। इस कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड 98-100 रुपए प्रति शेयर रखे गए है, तो वही कंपनी का आईपीओ के जरिए 2500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के लॉट साइज में निवेशक न्यूनतम 150 शेयरों पे बोली लगा सकते है। इस आईपीओ में एक निवेशक के लिए न्यूनतम राशि 15,000 रुपए होगी।

Purv Flexipack IPO :

Purv Flexipack के आईपीओ 27 फरवरी से खुलेंगे और इसकी आखिरी डेट 29 फरवरी होगी। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 70-71 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 40.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। बता दे, इस कंपनी के आईपीओ पूरी तरह फ्रेश जारी किए जाएंगे। Holani Consultants Private Limited इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Link Intime India Private Limited इसके रजिस्ट्रार है।

Owais Metal and Mineral Processing IPO :

Owais Metal and Mineral Processing के आईपीओ 26 फरवरी को खुलेंगे और इसकी आखिरी डेट 28 फरवरी होगी। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 83-87 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 42.69 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस कंपनी के आईपीओ पूरी तरह फ्रेश जारी किए जाएंगे। Gretex Corporate Services Ltd इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, तो वही Bigshare Services Pvt Ltd इसके रजिस्ट्रार है।

M.V.K. Agro Food IPO :

M.V.K. Agro Food के आईपीओ में निवेशक 29 फरवरी से बोली लगा सकेंगे और इसकी आखिरी डेट 4 मार्च होगी। होगी। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 120 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 65.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस कंपनी के आईपीओ पूरी तरह फ्रेश जारी किए जाएंगे। Horizon Management Private Limited इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, तो वही Mas Services Limited इसके रजिस्ट्रार है।

Disclaimer : यहाँ पे जो भी जानकारी आपको दी जा रही है वह केवल इन्फॉर्मेशन के लिए दी जा रही है। आपको बता दें की मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है और हम आपको सलाह देते हैं कि आप निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। द न्यूज़ वॉज़.इन की तरफ से कभी भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़े : BYJU’S Story : ईडी के शिकंजे पर बायजूस के संस्थापक, कैसे हुआ कंपनी का इतना बुरा हाल?

यह भी पढ़े : Paytm FASTag : Paytm FASTag को लेकर NHAI ने बड़ा फैसला लिया है अब करना होगा ये काम, जानिए पूरी डिटेल्स

Spread the love

Leave a comment